झबरेड़ा। कस्बा स्थित स्कूल कॉलेजों में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस मौके पर छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
चौधरी भरत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज में कॉलेज प्रबंधक चौधरी कुलबीर सिंह व प्रधानाचार्य ओम सिंह सैनी द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर भारत रत्न से सुशोभित पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करते हुए पुष्प अर्पित किए गए उन्होंने शिक्षकों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हुए उनके समक्ष नतमस्तक हुए उन्होंने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देकर समाज व कैरियर में कामयाबी हासिल कराते हैं शिक्षक विद्यार्थी को तराश कर एक कोहिनूर हीरे की तरह तैयार करता है जो कि आगे चलकर भविष्य में परिवार गांव क्षेत्र राज्य व देश का नाम रोशन करता है क्षेत्र के स्कूल कॉलेजों में छात्र छात्राओं ने शिक्षक दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा अध्यापकों को तोहफे भी दिए अटल उत्कृष्ट सरस्वती राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में भी शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रधानाचार्य पूनम शर्मा ने मां सरस्वती व सर्वपल्ली डॉक्टर राधा कृष्णन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया तथा छात्राओं को उनके जीवन परिचय से अवगत कराया वही रॉयल पब्लिक स्कूल, सूर्या एकेडमी स्कूल व चरत निकेतन विश्व भारती स्कूल में भी टीचर्स डे पर छात्र-छात्राओं द्वारा अध्यापकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी इस अवसर पर स्कूलों वह कॉलेजों में समस्त अध्यापक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।