झबरेड़ा:- पत्नी ने प्रेमिका से शादी का विरोध किया तो कर दी मारपीट,मुकदमा दर्ज

झबरेड़ा। विवाहिता ने थाने में तहरीर देकर पति व उसकी प्रेमिका के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़ित विवाहिता पिंकी ने झबरेड़ा पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी शादी 8 वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज के साथ झबरेड़ा क्षेत्र के गांव फकरेडी निवासी मांगेराम के साथ हुई थी जिससे उसको एक संतान भी है बताया कि 19 फरवरी को उसका पति मांगेराम डरा धमका कर उसकी प्रेमिका मोनिका के घर ले गया तथा कुछ कोरे कागजों पर हस्ताक्षर कराएं तथा उस प्रेमिका को अपने घर ले आया तथा रात को प्रेमिका के साथ अवैध संबंध बनाने लगा पति के ऐसे कार्य को देखते हुए मैंने उक्त बात की जानकारी अपने मायके वालों को फोन पर बताई तो पति और उसकी प्रेमिका द्वारा मेरे साथ मारपीट करते हुए मेरा गला घोटने की कोशिश की परंतु हाथ पैर जोड़ने पर मैंने अपनी जान बचाई 20 फरवरी को जब मायके वाले मुझे लेने पहुंचे तो मेरे पति द्वारा बड़ी मुश्किल से मायके वालों के साथ घर भेजा मायके वालों ने थाने लाकर सारी घटना बताई और मेडिकल कराया पीड़ित विवाहिता ने बताया कि उसके पति के नाजायज संबंध मोनिका से लगभग 3 वर्ष से चल रहे हैं जिसका मुझे 1 वर्ष पहले पता लगा तो मैंने पति को इस कार्य से रोका तो वह नहीं माना और मेरे साथ प्रतिदिन मारपीट करने लगा पीड़ित विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देकर उक्त दोनों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है कार्यवाहक थाना अध्यक्ष मनोज रावत ने बताया कि पीड़ित विवाहिता की तहरीर के आधार पर पति मांगेराम व उसकी प्रेमिका मोनिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।