
झबरेड़ा। पुलिस ने युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया तथा युवती को सकुशल बरामद करने के बाद युवक का चालान कर कर दिया है।
थाना क्षेत्र के ग्राम साबतवाली निवासी निर्मल सिंह ने 10 दिन पूर्व थाने में तहरीर देकर जानकारी दी गई थी कि ग्राम भक्तोंवाली निवासी विशाल उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर ले गया है पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी थी थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल का कहना है कि युवती को पुलिस द्वारा सकुशल बरामद करने के बाद उसके परिजनों के सुपुर्द कर दी गई है तथा युवक को गिरफ्तार कर चालान करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है।