झबरेड़ा। पुलिस ने कस्बे में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया।
29 अगस्त को कस्बे में स्थित एक जिम , दुकानदार व ढाबे पर अज्ञात लोगों द्वारा तोड़फोड़ मारपीट की गई थी जिसे दो समुदायों के बीच तनाव बना हुआ है उसी रोज से कस्बे में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है और गुरुवार को इसी मद्देनजर कस्बे में मंगलौर क्षेत्राधिकारी पंकज गैरोला निर्देशन में थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया ताकि कस्बे में शांति बनी रहे फ्लैग मार्च इकबालपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप से प्रारंभ कर नगर पंचायत कार्यालय की ओर से होते हुए पुराना बाजार मेन बाजार मोहल्ला छावनी मंगलौर रोड शिव चौक मेन मार्ग अमर जवान चौक से होते हुए थाने पर समापन किया गया इस दौरान ड्रोन द्वारा कस्बे की निगरानी भी की गई इस दौरान फ्लैग मार्च में कोतवाल राजीव रौथाण उप निरीक्षक विपिन कुमार हाकम सिंह संजय पूनिया मनोज रावत नरेंद्र सिंह रावत भावना पवार राकेश रौथाण जितेंद्र मोहित खंतवाल सुंदर नूर मलिक संजय नेगी राजेंद्र चौहान मनोज कांबोज आदि भारी संख्या में पुलिस व सीपीयू पुलिस मौजूद रही।