
झबरेड़ा। ऊर्जा निगम की टीम द्वारा 3 गांव में छापा मारकर 9 लोगो को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा सभी के खिलाफ थाने में विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
कस्बे में स्थित विद्युत सब स्टेशन पर कार्यरत अवर अभियंता जंबल सिंह द्वारा थाने में तहरीर देकर बताया कि ऊर्जा निगम की टीम द्वारा ग्राम श्यामपुर कोटवाल आलमपुर व ग्राम सढोली में छापा मारकर राम सिंह राजकुमार महिपाल प्रमोद संदीप कामिल पीतम निकेतन व श्रीमती लता देवी को विद्युत लाइन पर विद्युत केबल डालकर विद्युत चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिए सभी के विद्युत केबल टीम द्वारा जप्त कर लिया गए हैं उक्त लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि उक्त 9 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी की धारा में मुकदमा किया गया है।