
झबरेड़ा। पुलिस द्वारा एक व्यक्ति के खिलाफ थाने की सरकारी गाड़ी पर चढ़कर भीड़ को उकसाने का काम करना पुलिस की गाड़ी को क्षति पहुंचाना तथा पुलिस के काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराया है दूसरी ओर दो युवकों के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने व एक समुदाय के लोगों में दहशत फैलाने की धाराओं में पुलिस द्वारा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि 24 अगस्त को कस्बे के शिव चौक के पास दो समुदाय के युवकों में कुछ पैसों के लेनदेन को लेकर झगड़ा हो गया था पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई थी उसी समय एक समुदाय के काफी लोग वहां पर इकट्ठा हो गए कस्बा निवासी जुबेर खान ने पुलिस की गाड़ी का दरवाजा खोल कर गाड़ी की छत पर चढ़ गया तथा वहां उपस्थित भीड़ को उकसाने का काम किया तथा गाड़ी की छत पर लगा रूप स्ट्रीट को भी तोड़ दिया तथा पुलिस के काम में बाधा डालने का मुकदमा उनकी ओर से दर्ज कराया गया है दूसरी ओर कांस्टेबल जितेंद्र कुमार ने कस्बा निवासी आंसू अंसारी द्वारा सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की गई पोस्ट में कस्बा निवासी अलीशेर अहमद तथा जुबेर खान की फोटो लगी थी दोनों फोटो के नीचे लिखा था कि हम डरने वाले नहीं है तुम कितने भी आ जाओ हिजड़ों इससे हिंदू समुदाय में भय व्याप्त है इस पोस्ट के द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का काम किया गया है संबंधित धाराओं में उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।