
झबरेड़ा। झबरेड़ा से मंगलौर बाइक पर जा रहे 28 वर्षीय एक युवक ने लाठरदेवा हुण के पास नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली मौके पर झबरेड़ा पुलिस और जल पुलिस युवक को नहर में पानी रुकवा कर तलाश कर रही है।
ग्राम मझोल जबरदस्तपुर थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश निवासी सौरभ का अपनी पत्नी के साथ काफी समय से विवाद चला आ रहा था कुछ समय से सौरभ की पत्नी अपने माईके ग्राम तुगलकपूर थाना लक्सर में रह रही थी रिश्तेदारों के परिजनों द्वारा पत्नी को वापस लाने का दबाव बनाए जाने पर उक्त युवक अपने जीजा के साथ बाइक से झबरेड़ा होते हुए ग्राम तुगलपुर जा रहे थे ग्राम लाठरदेवा हुण के पास नहर आते ही युवक चलती बाइक से कूदते ही बिना देर किए नहर पुल से नहर में छलांग लगा दी साथ आए जीजा के होश फाख्ता हो गए तथा उसने शोर मचा दिया शोर मचाने पर वहां पर आते जाते लोग इकट्ठा हो गए फोन से ग्राम मझौल जबरदस्त पुर घटना की जानकारी दी गई घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों सहित गांव के दर्जनों लोग घटनास्थल पर आ गए परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई मौके पर उप निरीक्षक मनोज रावत व जल पुलिस ने पहुंचकर युवक की तलाश शुरू कर दी थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल का कहना है कि नहर का पानी बंद कराने के लिए सिंचाई विभाग से संपर्क किया गया है पानी कम होने पर ही छलांग लगाने वाली युवक की लाश का पता लगाया जाएगा कुछ युवकों द्वारा नहर में युवक को ढूंढने का भी प्रयास किया लेकिन कुछ पता नहीं लग पाया तथा जल पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवक की तलाश की जा रही है।