
झबरेड़ा। कस्बे में सोमवार शाम को बाइक सवार लोगों द्वारा एक समुदाय के दो दुकानदारों को मारपीट कर घायल कर दिया था तथा एक जिम में तोड़फोड़ की गई थी बाद में पुलिस ने मोके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया था तथा कुछ लोगों को विरासत में लेकर पूछताछ दिखी गई थी उसके बाद जिम मालिक सूवेब की ओर से छह लोग नामजद करते हुए खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है वही दो दुकानदारों की ओर से भी तहरीर दे दी गई है अभी कोई मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया है पुलिस मामले की जांच कर रही है मामले की सूचना भीम आर्मी कार्यकर्ताओं को लगते भीम आर्मी पदाधिकारी सुशील पाटिल प्रमोद महाजन हद शाम वसीम अनुराग पंत सहित अन्य कार्यकर्ता पीड़ित परिवार के घर पहुंचे तथा पूरे मामले की जानकारी ली और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने का वायदा किया और कहा कि 1 सितंबर तक हमला करने वाले असामाजिक तत्व के लोगों की गिरफ्तारी नहीं होती तो प्रदर्शन किया जाएगा।