झबरेड़ा। पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति को अवैध शराब के पव्वो के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
पुलिस उच्च अधिकारियों के निर्देशन में जनपद हरिद्वार में चल रही अवैध शराब तस्करी वह एनडीपीएस के अंतर्गत एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देशन 1 नेतृत्व में झबरेड़ा थाना क्षेत्र में भी पुलिस टीम गठित कर अवैध शराब तस्करी रोकने के लिए अभियान चलाया गया है उक्त अभियान के दौरान 26 अगस्त की देर शाम पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की गई छापेमारी में अनिल कुमार निवासी गांव मूलगांव इसुआपुर थाना कन्नौज जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश हाल निवासी अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री जहाजगढ़ थाना भगवानपुर हरिद्वार को अवैध देसी शराब के 48 पव्वो के साथ हीराहेड़ी तिराहा खताखेड़ी वाली चकरोड के पास से गिरफ्तार किया गया उक्त अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि अवैध शराब का कारोबार कर रहे अभियुक्त का चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है पुलिस टीम में इकबालपुर चौकी इंचार्ज हाकम सिंह कॉन्स्टेबल मुकेश नौटियाल भीम सिंह मौजूद थे।