
झबरेड़ा। क्षेत्र के गांव का एक लड़का एक लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर नाम दर्ज रिपोर्ट कराते हुए कार्यवाही के साथ-साथ लड़की को तलाश करने की मांग की है।
झबरेड़ा थाना क्षेत्र के गांव साबतवाली निवासी निर्मल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 25 अगस्त की रात्रि लगभग 12 उसकी पुत्री घर से गायब हो गई जब वह घर पर गहरी नींद में सोए हुए थे सुबह जब उठकर देखा तो पुत्री घर पर नहीं थी पुत्री को इधर उधर आस-पड़ोस तथा रिश्तेदारी में खोजबीन की गई परंतु लड़की का कुछ पता नहीं चल पाया बाद में जानकारी करने पर पता चला कि की पुत्री को भक्तोंवाली गांव निवासी कल्लू बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है परिजन ने बताया कि उन्होंने लड़की की शादी के लिए लगभग 1 लाख रूपये के गहने एक लेडीस अंगूठी 1 जोड़ी कानों की व एक गले का सेट तथा 40 हजार रखे थे जिनको भी वह साथ लेकर चली गई है परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर लड़की को तलाश करने व उक्त लड़के के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि पीड़ित परिजन की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा लड़की की तलाश शुरू कर दी गई है।