
झबरेड़ा। कस्बे के शिव चौक के पास मात्र 180 रुपये को लेकर दो पक्षों में जमकर लात घुसे व लाठी-डंडे चले झगड़े में 4 लोग घायल हो गए एक पक्ष के लोगों द्वारा पुलिस की गाड़ी में भी क्षति पहुंचाई गई भीड़ के आगे पुलिस बेबस दिखाई दी।
कस्बा निवासी एक व्यक्ति के दूसरे पक्ष के युवक पर 180 रुपये बकाया थे जब वह अपने काम करने के बकाया पैसे पास में ही स्थित उसके मेडिकल स्टोर पर मांगने गया था उधार के पैसे मांगने को लेकर ही दोनों पक्षों में गाली गलौच व मारपीट शुरू हो गई जिसमें दोनों पक्ष के चार लोग जुबेर करीम व राजपाल अशोक चोट लगने से घायल हो गए कुछ ही देर में एक पक्ष के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जमा हो गए पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई पुलिस की गाड़ी को भी क्षति पहुंचाई गई भीड़ के आगे पुलिस बेबस दिखाई दी घंटों जमकर हंगामा चलता रहा बाद में दोनों पक्ष के लोग थाने पहुंच गए पुलिस ने समझा-बुझाकर दोनों पक्षों को मेडिकल कराने के लिए पुलिस द्वारा पर्ची दी गई कार्यवाह थानाध्यक्ष एसआई संजय पूनिया ने बताया कि थाने से मेडिकल कराने के लिए दोनों पक्षों को रुड़की डॉक्टर के यहां सिविल अस्पताल भेजा गया था अभी तक भी किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं आई है तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी तथा कस्बे में किसी तरह का कोई झगड़ा फसाद में हो इसके लिए पीएसी की एक टीम मौके पर तैनात कर दी गई है।