
झबरेड़ा। कस्बा झबरेड़ा स्थित शिव चौक पर दो पक्षों में उस समय मारपीट हो गई जिस समय एक पक्ष का व्यक्ति अपने पैसे 180 रुपए लेने दूसरे पक्ष के व्यक्ति के पास उसके मेडिकल पर लेने गया बाद में झगड़ा बढ़ गया तथा जमकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई मारपीट में एक पक्ष के जुबेर व करीम तथा दूसरे पक्ष के राजपाल और अशोक को चोट लगी है झगड़े की सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले को शांत कराया उसके बाद दोनों पक्ष थाने में पहुंच गए पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों को मेडिकल के लिए भेज दिया प्रभारी थाना अध्यक्ष संजय पूनिया ने बताया कि झगड़ा मैं घायल हुए दोनों पक्षों के लोगों को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है तथा तहरीर आने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।