
झबरेड़ा। बृहस्पतिवार देर शाम कस्बा निवासी एक किसान खेत में खड़ी फसल में पानी देने के लिए नलकूप चलाने गया था उसी समय पास के गांव के कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया जब है अपनी जान बचा कर भाग रहा था उसी समय उस पर तमंचे से फायर भी किया गया किसान की ओर से आधा दर्जन लोगों को नामजद करते हुए तथा दो दर्जन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
कस्बा झबरेड़ा निवासी रामगोपाल ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह गुरुवार देर शाम रात्रि लगभग 9 बजे अपने खेत में खड़ी फसल में पानी देने के लिए नलकूप चलाने गया था जब वह नलकूप चलाकर वापस आने लगा तो उसी समय उनके खेत से सटे गांव कुशालीपूर् निवासी पॉपीन बेदू विपिन बिल्लर शिवम गिरधारी व 25 लोग अज्ञात ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया किसी प्रकार से वह उनके बीच से निकलकर पास के पेट्रोल पंप की ओर भागा उसी समय उस पर तमंचे से फायर भी किया गया उसने पेट्रोल पंप पर स्थित कमरे में घुसकर अपनी जान बचाई तथा पुलिस व परिजनों को घटना की जानकारी दी कुछ ही समय बाद पुलिस में उसके परिजन पेट्रोल पंप पर आकर उसे वहां से निकाल कर ले गए खेत में खड़ी उसकी बाइक को भी क्षति पहुंचाते हुए तोड़ डाला गया वहां पर गांव के भी दो दर्जन लोग उसे मारने की नियत से पहुंच गए थे थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।