झबरेड़ा। नगर पंचायत झबरेड़ा में 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर्व पर ध्वजारोहण कर बड़े हर्षोल्लास के साथ 15 अगस्त मनाते हुए देश के शहीदों को याद किया गया।
कस्बा झबरेड़ा स्थित झंडा चौक पर नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह द्वारा ध्वजारोहण नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी व समस्त सभासदों के साथ किया गया तथा मिष्ठान वितरित किया गया तत्पश्चात नगर पंचायत परिसर में पहुंच 75 वा स्वतंत्र दिवस मनाते हुए नगर पंचायत में भी तिरंगा फहराया गया राष्ट्रीय पर्व के कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने देश और शहीदों के विषय में विस्तार से वर्णन किया नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि कस्बे में विकास कार्य लगातार किए जा रहे हैं उनके व कस्बे वासियों के प्रयास से आज कस्बा विकास की ओर अग्रसर है कस्बे में कूड़ा निस्तारण के लिए प्लांट लगाया गया है जहां पर कूड़े का निस्तारण किया जा रहा है वहीं से किसानों को खाद भी मिलेगा उन्होंने कहा कि कस्बे के कूड़े के निस्तारण के बाद आसपास के गांव से भी कूड़ा लाकर कूड़े का निस्तारण किया जाएगा उन्होंने कस्बा वासियों से कस्बे में चल रहे विकास कार्यों में सहयोग करने की अपील की नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी रमेश दत्त पाठक ने कहा कि कस्बा झबरेड़ा साफ सफाई में सबसे नंबर वन कस्बा है जिसमें सफाई कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग तो रहता ही है कस्बा वासी भी धीरे धीरे कस्बे की साफ सफाई की ओर ध्यान दे रहे हैं यह हमारे लिए गर्व की बात है उन्होंने कहा कि अब कस्बे को खोलो थिन मुक्त करने के लिए हम सभी को सहयोग करना होगा इस मौके पर रमेश चंद सैनी घनश्याम शर्मा महेंद्र शर्मा विकास वर्मा पवन लाला सभासद मुकेश कश्यप इंद्रेश मोती रोशन वाल्मीकि सलमान डॉक्टर सत्येंद्र मित्तल शाहरुख शुभम गोयल राजेंद्र गोयल ओमपाल सिंह जुल्फान अली आदि मौजूद रहे मंच संचालन विमल सिंघल ने किया।