झबरेड़ा। कस्बे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा सेवा भारती द्वारा पूजन यज्ञ के बाद निशुल्क सेवा भारती धर्मार्थ चिकित्सालय का उद्घाटन कर पुनः शुभारंभ किया गया चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को निशुल्क दवाई दी जाएगी।
कस्बा स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा सेवा भारती परिसर में हवन यज्ञ के बाद मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रांतीय परिचालक युद्धवीर सिंह ने कहा कि गरीबों की सेवा सर्वोपरि है सभी के अंदर सेवा भावना रहनी चाहिए संघ द्वारा पूरे देश में सेवा भारती के माध्यम से निशुल्क चिकित्सालय चलाए जा रहे हैं कस्बे में भी 2 वर्ष पूर्व इसी स्थान पर सेवा भारती द्वारा चिकित्सालय चलाया गया था किसी कारणवश यह बंद हो गया था एक बार फिर इसका पुनः शुभारंभ किया गया है सेवा भारती चिकित्सालय की एक कमेटी भी बनाई गई जिसका अध्यक्ष रमेश चंद सैनी को बनाया गया सेवा भारती में प्रत्येक मरीज को उपचार के लिए 30 की पर्ची कटाने होगी अगर मरीज बीपीएल के अंतर्गत आता है तो उसको डॉ परामर्श निशुल्क दिया जाएंगा इस अवसर पर नगर पंचायत झबरेड़ा अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह रमेश सैनी यशवीर सिंह लोकेंद्र सिंह इंद्रेश मोती सुबोध कुमार मुकेश कश्यप डॉक्टर सत्येंद्र अश्वनी कुमार योगेश त्यागी वीरेंद्र सैनी धरम वीर तथा सेवा भारती के चिकित्सक कृष्ण सिंह अंकित कुमार आकाश हरीश बिट्टू उपस्थित रहे।