झबरेड़ा। इकबालपुर शुगर मिल में किसानों द्वारा गन्ना बकाया भुगतान को लेकर चल रहा धरना प्रदर्शन सोमवार रात्रि दोनों पक्षों में समझौता होने पर किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया इकबालपुर मिल प्रबंधन द्वारा हरियाणा के किसानों को 15 करोड़ के तीन चेक दिए गए चेक लेकर किसान रात्रि में ही अपना बोरिया बिस्तर समेट कर चले गए।
इकबालपुर शुगर मिल पर किसानों का पेराई सत्र 2017-18 व पेराई सत्र 2018-19 का गन्ना भुगतान लगभग 145 करोड रुपए बकाया चला रहा है इसमें हरियाणा के किसानों का लगभग 35 करोड़ रुपए भी शामिल है सोमवार को भारतीय किसान यूनियन टिकेत के नेतृत्व में हरियाणा सहारनपुर बिजनौर व क्षेत्र के सैकड़ों किसानों द्वारा गन्ना बकाया भुगतान को लेकर इकबालपुर शुगर मिल में धरना प्रदर्शन शुरू किया गया था धरना प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत भी शामिल हुए थे किसानों व मिल प्रबंधन में गन्ना भुगतान को लेकर कई दौर की वार्ता हुई बाद में सोमवार रात्रि के समय मिल प्रबंधन व किसानों में एक बार फिर वार्ता हुई मिल प्रबंधन द्वारा किसानों से वादा किया गया कि हरियाणा के किसानों का गन्ना भुगतान के लिए 15 करोड़ के तीन चेक इनमें 5 करोड का चेक दिसंबर 2022 5 करोड का चेक फरवरी 2023 तथा 5 करोड का चेक मार्च 2023 का दिया जाएगा इसके अलावा मिल प्रबंधन ने वादा किया कि मिल की कुछ भूमि रेलवे फाटक के पास रेलवे ब्रिज बनने में जा रही है उससे शुगर मिल को 35 करोड मिलने वाले हैं 35 करोड में से 10 करोड़ हरियाणा के किसानों को गन्ना भुगतान के लिए दिया जाएगा बाकी गन्ना भुगतान सन 2023 के अंत तक कर दिया जाएगा इस पर दोनों पक्षों में सहमति बनने पर हरियाणा के किसानों को 15 करोड़ के तीन चेक दे दिए गए तथा अन्य भी लिखित में किसानों को दे दी गई उसके बाद किसान रात्रि में ही अपना धरना प्रदर्शन समाप्त कर चले गए।