झबरेड़ा। किसान मजदूर संगठन सोसायटी रजिस्टर्ड के द्वारा चौधरी हुकम सिंह की अध्यक्षता में एवं एडवोकेट महक सिंह सैनी संस्थापक सदस्य एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता के संचालन में सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में किसान मजदूर इकट्ठा हुए और सम्मेलन में 6 प्रस्ताव पास हुए। इस दौरान किसान मजदूर संगठन सोसायटी रजिस्टर्ड के द्वारा सैनी महापंचायत के प्रदेश अध्यक्ष अंकित सैनी एवं भगवान विश्वकर्मा ट्रस्ट डंडेडी के अध्यक्ष सुरेश चंद धीमान व किसान कामगार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष नंबरदार, राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के डिप्टी कन्वीनर आदिल फरीदी, भागीरथ सेना के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार सैनी एवं ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस उत्तराखंड के महासचिव आदेश सैनी सम्राट एवं विवेकानंद क्लब के संरक्षक डॉ रवि चौधरी को एवं उनके संगठनों को उनके जनहित के कार्यों के लिए सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर सम्मेलन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा की संगठन के द्वारा अन्य संगठनों को अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित करना एक सराहनीय कार्य है। सदन में सर्वसम्मति से पास किए गए प्रस्ताव से समाज में अच्छा संदेश जाएगा।किसान एवं मजदूर के जीवन स्तर को सुधारने एवं उनकी समस्याओं के समाधान में यह प्रस्ताव मील का पत्थर साबित होंगे, क्योंकि किसान मजदूर संगठन सोसाइटी के द्वारा जिस भी समस्या को समाधान के लिए उठाया जाता है उसको पूरा किया जाता है। संगठन के द्वारा किसान मजदूरों से जो भी वादे किए गए उनको पूरा किया गया है तथा संगठन अपने सही उद्देश्य की ओर बढ़ रहा है। संगठन दिन प्रतिदिन मजबूत भी हो रहा है। कार्यक्रम मे पारित प्रस्ताव के अनुसार मुद्दे उठाए गए की फसलों की लागत दिन प्रतिदिन बढ़ती महंगाई के कारण काफी अधिक बढ़ गई है। परंतु लागत मूल्य के सापेक्ष किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य नहीं मिलता है तथा जिला व ब्लॉक स्तर पर कृषि एवं उद्यान विभाग आदि के अधिकारियों द्वारा अपने कुछ चहेते काश्तकारों के साथ गठजोड़ करके पात्र किसानों मजदूरों के हक की योजनाओं के धन को बंदरबांट कर ली जाती है जिससे अपात्र लोगों को लाभ पहुंचता है एवं राजस्व विभाग में एवं चकबंदी विभाग में भी लेखपालों, अन्य कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा मनमाने तरीके से कार्य करते हुए लोगों की समस्याओं के समाधान मैं टालमटोल की जाती है तथा अनावश्यक रूप से देरी करके किसानों मजदूरों को परेशान किया जाता है जिससे आम जनता भी त्रस्त है तथा स्थानीय बेरोजगारों को उद्योगों में शासनादेश के अनुसार नौकरियां नहीं मिल पा रही है। और उद्योगपति श्रमिकों का उत्पीड़न कर रहे हैं तथा उप श्रम आयुक्त कार्यालय हरिद्वार में भी भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। चकबंदी अधिकारी एवं लेखपाल भू माफिया के गठजोड़ के कारण सीधे-साधे किसानों का नियम विरुद्ध चक लगाकर अनुचित लाभ कमा रहे हैं और भोले-भाले किसानों का उत्पीड़न कर रहे हैं। जिससे किसानों को मुकदमे बाजी झेलनी पड़ रही है। वहीं मेडिकल क्षेत्र में नेट क्वालिफाइड अभ्यर्थियों को मैनेजमेंट के स्कूलों में भी 50% का आरक्षित सीटें करके प्रवेश देना चाहिए। इसी प्रकार अनेक समस्याओं पर चर्चा करते हुए कार्यक्रम समापन हुआ।
इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला कार्यकारिणी के अध्यक्ष ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया और वादा किया कि जो प्रस्ताव आज सदन में पास हुए हैं उन पर तेजी से कार्य किया जाएगा और किसान मजदूर एवं आम जनता की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा l
इस अवसर पर कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री चौधरी राजेंद्र, राष्ट्रीय सलाहकार अतर सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चौधरी सेठ पाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट महक सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड ब्रह्म सिंह धीमान, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड नवीन मारिया, जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सैनी, प्रदेश प्रवक्ता तेज सिंह राणा, प्रदेश संगठन मंत्री शशि पुंडीर, नाथीराम सैनी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, सुबोध शर्मा, जिला अध्यक्ष महिला रचना कश्यप, विधानसभा अध्यक्ष रानीपुर महिपाल सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष ज्वालापुर राज करण सैनी, विधानसभा भगवानपुर अध्यक्ष अंकित सैनी, रुड़की विधानसभा अध्यक्ष शांतनु, विधानसभा पिरान कलियर अध्यक्ष महेंद्र सिंह एवं उनकी कार्यकारिणी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी तथा जिला सलाहकार गौरव धीमान एडवोकेट, दीपक सैनी एडवोकेट, प्रदेश सलाहकार आमिर, अक्षय, मोहम्मद इसरार, वेदपाल, मोनू सैनी, दिनेश धीमान, डॉ शिवानी त्यागी, अनुज कुमार पाल, महिपाल सिंह, राजू पटेल, मोहम्मद फरीद, दुष्यंत महारथी, अनिल कंबोज, रविंद्र सैनी, मोहम्मद यूनुस, संदीप सैनी, सुमित सैनी, हेमंत ध्यानी, राजकुमार, धनंजय शुक्ला, पंकज सिंह, यशवीर सिंह, अशोक सैनी, वीरेंद्र राणा, लाल सिंह, नवाब अली, मांगेराम सैनी, सतपाल सिंह, विजेंद्र सिंह, सुलेमान मलिक, राशिद, जावेद, मुकीम, आजम, साकिब, सचिन, विनीत सैनी, शिवकुमार, मानसिंह, संजय कश्यप, आशीष राणा, ऋषिपाल, मैनपाल सैनी, पृथ्वी सैनी, योगेंद्र कुमार सैनी, डॉक्टर अंकित सैनी, सुभाष चंद, धर्म सिंह, धनेश्वर प्रसाद, नरेश चौधरी, रामपाल, राजकुमार, जयपाल, मेमो देवी, कमल सैनी, संदीप सैनी, दीपक सैनी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।