
झबरेड़ा। लूट की झूठी सूचना मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा छानबीन करने पर लूट की सूचना झूठी पाई गई पुलिस का कहना है कि लूट की झूठी सूचना देने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि ग्राम शीतलपुर निवासी शादाब अहमद कस्बा झबरेड़ा में क्राकरी बर्तनों की दुकान करता है इसका कहना था कि वह 50000 रुपये लेकर मंगलोर दुकान का सामान लेने जा रहा था जैसे ही वह लाठरदेवा हुण नहर पुल के पास पहुंचा तो पीछे से आए बाइक सवार ने बाइक में टक्कर मारकर नीचे गिरा दिया तथा 50000 रुपये लूट लिए शादाब ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को लूट की सूचना दी गई लूट की सूचना मिलते ही थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा बारीकी से जांच की गई तो मामला झूठा निकला थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल का कहना है कि शादाब व बाइक से टक्कर मारने वाले ग्राम लाठरदेवा हुण निवासी विकास दोनों को थाने लाया गया तथा कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि दोनों की बाइक से टक्कर हुई थी बाइक से टक्कर होने में दोनों के बीच गाली गलोच व मारपीट हुई लूट की झूठी सूचना देने वाले पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।