झबरेड़ा। इकबालपुर गन्ना समिति में हुए डायरेक्टरों के चुनाव में मुकेश कुमार की हुई जीत से कस्बे के किसानों द्वारा उन्हें बधाई दी गई तथा मिष्ठान वितरित किया गया।
नवनियुक्त इकबालपुर गन्ना समिति डायरेक्टर मुकेश पंवार का कस्बे वासियों ने जोरदार स्वागत किया और एक दूसरे को मिठाई बांटकर खुशी मनाई पूर्व राज्यमंत्री डॉ गौरव चौधरी व क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र जाति ने भी बधाई दी और कहां की यह जीत कस्बा व ग्रामीण वासियों की जीत है जो कि उनके द्वारा ही मुमकिन हुई है मुकेश पंवार का कहना है कि किसानों की समस्या के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे वह स्वयं एक किसान है किसानों की क्या-क्या समस्याएं गन्ना समिति व गन्ना मिल में है उन्हें अच्छी तरह वाकिफ है इस अवसर पर राजपाल सिंह यशवीर सिंह रोहित कुमार अश्वनी कुमार सुखा सिंह भोला सिंह प्रदीप कुमार अशोक कुमार विपिन कुमार राजवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।