
झबरेड़ा। क्षेत्र के गांव में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनदहाड़े घर में घुस घर में रखी अलमारी का ताला तोड़कर हजारों रुपए की नकदी व जेवर पर हाथ साफ कर दिया।
झबरेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम मानकपुर आदमपुर निवासी अमित ने तहरीर देकर बताया कि वह किसी काम से बाहर गया हुआ था पत्नी भी बच्चों को लेने स्कूल चली गई थी जब पत्नी बच्चों को लेकर स्कूल से वापस आए तो उसी समय एक व्यक्ति को घर से बाहर निकलते हुए देखा उन्हें देखकर वह व्यक्ति तेजी से बाहर खड़ी बाइक पर बैठ कर भाग गया जब पत्नी ने घर के अंदर जाकर देखा तो घर में रखी अलमारी खुली पड़ी थी तथा उसका सामान बहुत बिखरा पड़ा था अलमारी में रखे 30 हजार व जेवर पर अज्ञात चोर हाथ साफ कर फरार हो चुका था पीड़ित ने अज्ञात चोर के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल का कहना है कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।