
झबरेड़ा। क्षेत्र के गांव में एक युवती का गांव के ही युवक के साथ प्रेम संबंध का पता उनके परिजनों को लगने पर दोनों पक्षों में गाली गलौच व मारपीट हो गई दोनों ओर से थाने में तहरीर दी गई है।
थाना क्षेत्र के गांव में प्रेमी युगल में काफी समय से प्रेम प्रसंग चला आ रहा था युवक के परिजनों को इसका पता लगने पर उन्होंने युवती के घर जाकर युवती के परिजनों को इसकी जानकारी देते हुए युवती द्वारा युवक को फोन न करने को कहा गया इस बात को लेकर युवती के परिजनों द्वारा इसे गलत बताते हुए विरोध प्रकट किया इसी बात को लेकर दोनों और से गाली गलौच व मारपीट हो गई दोनों पक्षों द्वारा थाने में एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी गई थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।