
झबरेड़ा। ऊर्जा निगम की टीम द्वारा करके 4 गांव में छापा मारकर 10 लोगों को विद्युत चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया सभी के खिलाफ थाने में विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
झबरेड़ा विद्युत सबस्टेशन पर कार्यरत अवर अभियंता जम्मल सिंह ने बताया कि ग्राम खजूरी में छापा मारकर विजय सिंह को विद्युत लाइन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया ग्राम कोटवाल आलमपुर में छापा मारकर इकराम इकरार मुरसलीन को रंगे हाथ पकड़ा गया लाठरदेवा हुण में अंकित अजय तथा श्रीमती सुदेश को विद्युत चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा वही ग्राम खाताखेड़ी में ऊर्जा निगम की टीम ने छापा मारकर शहजाद यूनुस व तोकीर अहमद को विद्युत लाइन पर विद्युत केबल डाल कर चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़े विद्युत चोरी कर रहे लोगों के विद्युत केबल टीम द्वारा जप्त कर लिए गए थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि उक्त सभी 10 लोगों के खिलाफ तहरीर के आधार पर विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।