झबरेड़ा। हरेला पर्व के उपलक्ष में कस्बा स्थित कॉलेजों में एनसीसी कैडेट एवं विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अलग-अलग प्रजाति के पौधे लगाकर हरेला पर्व मनाया।
चौधरी भरत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य ओम सिंह सैनी ने पौधे लगाकर सभी छात्र छात्राओं को हरेला पर्व के बारे में जानकारी दी उन्होंने कहा एक वृक्ष 10 पुत्र के समान होता है अगर हमारा वातावरण शुद्ध होगा तो हमारा जीवन आसान होगा क्योंकि जितने अधिक हम वृक्ष लगाएंगे हमारा वातावरण उतना ही स्वच्छ और सुंदर होगा और और हम स्वस्थ रहेंगे उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं दी कार्यक्रम का संचालन कैप्टन सुशील कुमार आर्य ने किया इस अवसर पर अध्यापक मंडल की ओर से मनोज कुमार अशोक कुमार सौरव पवार कुलदीप त्यागी रितेश धीमान सुमित कुमार सनी कुमार आदि एवं एनसीसी कैडेट सार्थक चौधरी हैप्पी सैनी देवांश मित्तल विनीत कुमार निखिल कुमार रवि सैनी अंजलि सैनी पारुल आकाश अजय प्रजापति आदि ने पूर्ण सहयोग दिया कैप्टन सुशील आर्य ने कहा कि स्वच्छ वातावरण में ही हमारा जीवन सरल सुगम होगा उन्होंने का आह्वान किया जब भी आप अपना जन्मदिन मनाओ तो एक वृक्ष जरूर लगाओ क्योंकि आने वाला समय प्रदूषण की ओर बढ़ रहा है अगर हम सब लोग जागरूक होकर अपने पर्यावरण के प्रति सजग रहेंगे तो हमारा प्रदेश और हमारा देश प्रदूषण जैसी समस्याओं का निवारण कर देगा सरस्वती राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में भी हरेला पर्व मनाते हुए प्रधानाचार्या पूनम शर्मा के दिशा निर्देशन में अलग-अलग प्रजाति के फल फूल व छायादार पौधे कॉलेज परिसर में रोपित किए गए इस अवसर पर कॉलेज की छात्राएं एवं समस्त अध्यापिका स्टॉप व कार्यालय स्टॉप मौजूद रहा प्रधानाचार्य द्वारा सभी छात्र छात्राओं को हरेला पर्व की विस्तृत जानकारी के साथ-सथ लाभ भी बताएं।