
झबरेड़ा। क्षेत्र के गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष द्वारा घर में घुसकर गाली गलौच व मारपीट करते हुए एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया उक्त मामले में 7 लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
ग्राम अकबरपुर झोझा निवासी शमशाद अहमद ने थाने में तहरीर देकर बताया कि गांव के कुछ लोगों से पुरानी रंजिश चली आ गई है पूरानी रंजिश के चलते आरिफ आसिफ मुनीर तोहिद मुनव्वर फुरकान व इनाम अहमद द्वारा घर में घुसकर गाली गलौच करने लगे गाली गलौज करने से मना करने पर लाठी-डंडों से मारपीट कर सलीम अहमद को गंभीर रूप से घायल कर दिया सलीम अहमद को इलाज के लिए रुड़की सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल का कहना है कि तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है वहीं दूसरी ओर ग्राम झबरेडी कला निवासी नितिन कुमार कस्बा स्थित इंटर कॉलेज के पास गाली गलौच व लड़ाई झगड़ा कर रहा था पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर आरिपित को गिरफ्तार कर थाने लाया गया तथा शांति भंग में चालान कर दिया गया है।