
झबरेड़ा। ग्राम गोकुलपुर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई थी मृतक विवाहिता के मायके वालों द्वारा थाने में पति सास ससुर तथा ननद के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
ग्राम एकड़ कला थाना पथरी निवासी श्रीवास्तव ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री निरसल का विवाह 5 वर्ष पूर्व ग्राम गोकलपुर निवासी अंकुर के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुआ था उन्होंने अपनी हैसियत से भी अधिक दान दहेज अपनी बेटी की शादी में दिया था लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल के लोगों द्वारा ओर दहेज की मांग की जाने लगी दहेज में गाड़ी तथा नगद रुपया मांगने पर उसे घर से बाहर निकाल दिया गया तथा उसके साथ लगातार मारपीट की जाती थी कई बार गणमान्य लोगों द्वारा दोनों पक्षों में समझौता कराया गया रविवार रात्रि लगभग 12 बजे उसकी बेटी का फोन उनके पास आया था लेकिन उसके ससुराल वालों द्वारा फोन पर पुत्री की बात पूरी नहीं होने दी तथा फोन उसकी पुत्री से छीन लिया गया पुत्री के साथ कुछ अनहोनी होने की आशंका देखते हुए वह अपने बेटे और पत्नी के साथ रात्रि में ही लगभग 3 बजे ग्राम गोकलपुर अपनी पुत्री के ससुराल पहुंच गए वहां पर आकर देखा तो उनकी पुत्री मर चुकी थी उसके ससुराल वालों द्वारा जबरदस्ती जहर देकर मार दिया गया जिस समय वह पुत्री के ससुराल आए तो उसकी पुत्री का शव वहां पड़ा हुआ था उसके ससुराल वाले सभी वहां से फरार हो गए थे उन्होंने वहां आकर पुलिस को सूचना दी मृतक महिला के पिता द्वारा पति अंकुर सास सीता देवी ससुर धर्मवीर तथा ननद दीपा को नामजद करते हुए दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल का कहना है कि तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।