
झबरेड़ा। थाना क्षेत्र के गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई मृतक महिला के मायके वालों का आरोप है कि बेटे की चाहत में उनकी बेटी को जहरीला पदार्थ देकर उसे मार दिया गया है।
झबरेड़ा थाना क्षेत्र की लखनोता चौकी के ग्राम गोकलपुर निवासी अंकुर की शादी निशरल ग्राम एकड़ कला थाना पथरी के साथ 5 वर्ष पूर्व हुई थी निशरल व अंकुर की 4 साल व डेढ़ साल की दो बेटियां हैं मृतका महिला के मायके वालों का आरोप है कि दूसरी बार भी बेटी पैदा होने पर उनकी बेटी को प्रताड़ित करते हुए उसके साथ मारपीट की जाने लगी तथा बात बात पर बेटा पैदा न होने का ताना दिया जाने लगा सोमवार को मृतक महिला के परिजनों को सूचना दी गई कि उनकी बेटी ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी है सूचना मिलते ही मृतक महिला के मायके वाले ग्राम गोकुलपुर में पहुँचे तथा पुलिस को मामले की सूचना दी महिला के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी को ससुराल वालों द्वारा कुछ जहरीला पदार्थ देकर मारा गया है लखनोता पुलिस चौकी प्रभारी विपिन कुमार का कहना है कि महिला की मौत का पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल रुड़की भेज दिया गया है अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।